भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023:-नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको ऐसे शेयर्स के बारे में बताने वाला हूँ, जो भविष्य में 2023 तक आपको बहुत बढ़िया रिटर्न दे सकते है अगर आप 2022 में इन शेयर्स को खरीदते है तो आपको बहुत अच्छे मल्टीबेगर रिटर्न दे सकते है और बढ़िया मुनाफा कमा सकते है |
बहुत से ऐसे शेयर्स है जो अगर आप आज खरीदते है तो भविष्य में आपको जबरदस्त रिटर्न दे सकते है परन्तु किसी कंपनी का शेयर लेने से पहले आपको उस कंपनी के बारे पूरी जानकारी होनी चाहिए |
तो चलिए जानते है कि ऐसे कोनसे शेयर है जो आपको 2023 तक बढ़िया रिटर्न दे सकते है |
ये भी पढ़े:- 2030 में बढ़ने वाले भविष्य के 7 शेयर की लिस्ट |
Nifty 100 stocks list 2022 pdf download in Hindi

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2023 की सूची
IEX(Indian Energy Exchange Limited)
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज(Indian Energy Exchange Limited) विद्युतीय क्षेत्र की कंपनी है | इसकी स्थापना सन 2007 में की गई थी | IEX लगातार ग्रोथ करने वाला सबसे पॉपुलर शेयर है यह इंडिया का पहला एनर्जी एक्सचेंज है, इसलिए इसको बहुत बढ़िया रिटर्न मिलता है |
Deepak Nitrite Limited
दीपक नाईट्राईट लिमिटेड(Deepak Nitrite) कमोडिटी रसायन क्षेत्र की कम्पनी है | इस कंपनी की स्थापना सन 1970 में हुई थी | Deepak NItrite कंपनी के शेयर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है इसलिए यह कम्पनी फंडामेंटली बहुत मजबूत है जिससे भविष्य में यह कंपनी बढ़िया रिटर्न दे सकती है | अगर आप भविष्य में अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर खरीदना की इच्छा रखते है तो आप इस कंपनी में निवेश करके बढ़िया रिटर्न ले सकते है |
CDSL(Central Depository Services Limited)
सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड exchange क्षेत्र की कंपनी है, इसकी स्थापना सन 1997 में हुई थी | सीडीएसएल(CDSL) निवेशकों के शेयर, ब्रांड और सिक्योरिटीज की इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखती है, यह कंपनी डिपोजिटरी ‘बोम्बे स्टॉक’ एक्सचेंज के लिए काम करती है | यह एक बैंक की तरह होती है इसका काम शेयर डिपोजिटरी का होता है | इसमें आप स्टॉक ब्रोकर के द्वारा Demat Account खुलवाकर CDSL डिपोजिटरी की सेवाओ का लाभ उठा सकते है |
BAJAJ FINANCE
बजाज ऑटो फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance) वित्त क्षेत्र की कंपनी है, इसकी स्थापना सन 1987 में की गयी थी | यह बजाज फिनसर्व की एक सहायक कंपनी है, इसका मुख्यालय पुणे में स्थित है | यह कंपनी मूल रूप से ऑटो फाइनेंस लिमिटेड के रूप में एक गैर बैंकिंग के रूप में कार्य करती है | बजाज फाइनेंस कंपनी मुख्य रूप से तिपहिया वाहन वित्त प्रदान करने पर केन्द्रित है |
Coal India
कोल इंडिया लिमिटेड(Coal India) कोयला क्षेत्र की कंपनी है | इस कंपनी की स्थापना सन 1973 में की गयी थी | कोल इंडिया लिमिटेड(CIL) भारत सरकार के नियंत्रण में कोयला खनन और शोध का काम करती है, इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है | यह दुनिया का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक और महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है | यह कंपनी भारत में कुल कोयला उत्पादन में लगभग 82% का योगदान करती है |
indigo
इंडिगो भारतीय एयरलाइन की कंपनी है, इस कंपनी की शुरुआत सन 2006 में इंटरग्लोब एंटरप्राईजेज के राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल द्वारा एक निजी कंपनी के रूप में की गयी थी | इसका मुख्यालय गुडगाँव(हरियाणा) में स्थित है | इंडिगो भारत में सबसे बड़ा कम लागत वाला यात्री सेवा है और परिवहन के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी विमान सेवा है |
Sbi life
एसबीआई लाइफ इनस्योरेंस कंपनी लिमिटेड जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी है जिसे भारतीय स्टेट बेंक और फ्रांसीसी वित्तीय संस्थान बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया गया था | इस कंपनी की स्थापना सन 2000 में की गयी थी |
IDFC First Bank
आईडीएफसी बैंक लिमिटेड(IDFC First Bank) एक निजी बैंक क्षेत्र की कंपनी है | इसकी स्थापना सन 2014 में की गयी थी | इस कंपनी का स्वमित्व आईडीएफसी के पास है, जो एक एकीकृत बुनियादी ढांचा वित्त कंपनी है | आईडीएफसी बैंक का परिचालन भारतीय रिजर्व बैंक से एक सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद शुरू किया |