ऐसे कुछ शेयर्स होते है जो आपको बहुत ही कम कीमत में खरीदने को मिलते है इनमे से ज्यादातर पैनी स्टॉक्स आपको 10 रुपए, 20 रुपए और 30 रुपए के आसपास देखने को मिलते है। 10 रुपए से कम की कीमत वाले शेयर बहुत रिस्की होते है क्योंकि इनका प्राइस ज्यादा ऊपर नीचे होता है क्योंकि यह स्टॉक्स स्मॉल कैप कंपनी के होते है।
लेकिन अगर कंपनी के कारोबार को भविष्य के हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ग्रोथ दिखा सकती है, इससे शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है और आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते है। तो चलिए इस लेख में जानते है ₹10 से कम कीमत वाले शेयरों के बारे।

₹ 10 से कम कीमत वाले शेयर लिस्ट
- Suzlon
- Rattan India Power
- Msp steel And Power
- Reliance Power
- JP Power
- Acewin Agretic
- Orient Green
- GVK Power Infrastructure
ये पढ़े:-IRFC Share Price Target | रेलवे की ये कंपनी दे सकती है सबसे ज्यादा रिटर्न |
₹ 10 से कम के शेयर कौन कौन से है
Suzlon
सुजलॉन भारत में स्थित एक वैश्विक पवन ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1995 में की गई थी। यह दुनियां की सबसे मूल्यवान पवन ऊर्जा की कंपनी है। इस कंपनी का मार्केट कैप 7000 करोड़ के आसपास है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कार्य करती है, जो विंड टरबाइन की सहायता से ग्रीन एनर्जी का उत्पादन करती है। दुनियाभर में विंड टरबाइन बनाने में इस कंपनी का नाम प्रसिद्ध है।
सुजलॉन कंपनी ने दुनियाभर में अपने व्यापार को विस्तृत किया है, तकनीकी और उत्पाद नवाचार के माध्यम से कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सुजलॉन कंपनी पवन ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे आगे है और वर्तमान में 17 देशों में मौजूद है। सुजलॉन कंपनी के भारत में 6 और विश्वस्तरीय विनिर्माण सुविधाओं में 12,330 से ज्यादा पवन टरबाइन स्थापित है।
Rattan India Power
रतन इंडिया पॉवर लिमिटेड पॉवर सेक्टर की स्मालकैप कंपनी है | रतन इंडिया पावर लिमिटेड शेर की कीमत ₹4 के आसपास है, इस कंपनी का कुल मार्केट मूल्य 2148 रुपए करोड़ है।
रतन इंडिया पावर लिमिटेड थर्मल पावर प्लांट और हाइड्रोजन पावर प्लांट लगाने का बिजनेस करती है। थर्मल पावर प्लांट डेवलप्ड करने के मामले में यह कंपनी इंडिया की टॉप कंपनी में शामिल मानी जाती है।
रतन इंडिया जी सेक्टर में काम करती है, उसका भविष्य में काफी ज्यादा उपयोग होने वाला है। ऐसे में इस कंपनी में लंबी अवधि के लिए निवेश करना बढ़िया हो सकता है, लेकिन फिलहाल इस कंपनी का बिजनेस कुछ खास नहीं चल रहा है और कंपनी पर कर्जा भी बहुत है। इसके चलते हैं कई निवेशक इसमें निवेश नहीं करना चाहते हैं।
Msp Steel And Power
एमएसपी स्टील एंड पावर लौह और इस्पात उत्पादन का निर्माण और बिक्री करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना सन् 1968 में की गई थी। इसे एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह कंपनी कोलकाता, पश्चिम बंगाल में स्थित है।
इस कंपनी के शेयर की कीमत 10 रुपए के आसपास है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 383 करोड़ रुपए है। कंपनी के क्वार्टरली और एनुअल रिजल्ट्स बहुत बढ़िया है। कंपनी के ऊपर थोड़ा कर्ज है लेकिन इसे हर साल काम करती नजर आ रही है।
Reliance Power
रिलायंस पॉवर लिमिटेड कंपनी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण, संचालन, और रख-रखाव के लिए स्थापित किया गया था। यह कंपनी अपनी सहायक कंपनियों के साथ भारत में बिजली उत्पादन में कार्यरत है। रिलायंस पॉवर कंपनी कोयला, गैस, पवन और सौर ऊर्जा पर आधारित है और इस कंपनी की बिजली उत्पादन क्षमता 399 GW है।
पिछले कुछ समय से अनिल अंबानी ने अपने पॉवर सेक्टर की कंपनी को लेकर काफी ज्यादा ध्यान दिया है, जिस वजह से धीरे धीरे रिलायंस पावर के फाइनेंशियल प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है।
JP Power
जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power Ventures) विद्युत उपयोगिता क्षेत्र की कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना सन् 1994 में की गई थी। इसकी शुरुआत जयप्रकाश गौड़ाजी ने की थी। इसका मुख्यालय नोएडा में स्थित है। JP Power कंपनी भारत की प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप का हिस्सा है।
यह कंपनी बिजली के साथ साथ रियल इस्टेट, सिविल इंजीनियरिंग, निर्माण, स्वस्थ, देखभाल जैसे बिजनेस भी इसी समूह का हिस्सा है। वर्तमान में JP Power के एक शेयर की कीमत 9 रुपए के आसपास चल रही है।
Acewin Agretich
एसेविन एग्रीटेक एक खाद्य उत्पादन क्षेत्र की कंपनी है, कंपनी की स्थापना सन् 2008 में की गई थी। यह बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है। यह कंपनी मछली, चिकन, सब्जियां, बकरी और डेयरी फार्मिंग का काम करती है। कंपनी भविष्य में नए नए फार्मिंग से जुड़े प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम कर रही है।
एसेविन कंपनी जैसे जैसे एग्रीकल्चर फार्मिंग पर फोकस बढ़ाती है तो भविष्य के हिसाब से कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ होने की पूरी उम्मीद दिखाई देती है। वर्तमान समय के कंपनी का शेयर प्राइस लगभग 5 रुपए के आसपास ट्रेड होते नजर आ रहा है।
Orient Green
ओरिएंट ग्रीन पॉवर कंपनी लिमिटेड विद्युत उपयोगिता क्षेत्र की कंपनी है। इसकी स्थापना सन् 2006 में की गई थी।
GVK Power Infrastructure
जीवीके पॉवर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक भारतीय समूह है जो ऊर्जा,संसाधनों,हवाई अड्डों और परिवहन सहित मिश्रित क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसकी स्थापना सन् 2005 में की गई थी।